सलमान खान की 'दबग 3' काफी समय से चर्चा में है। जब से फिल्म का अनाउंसमेंट किया गया है तब से दर्शकों की एक्साइटमेंट भी बढ़ी हुई है।
मुंबई. सलमान खान की 'दबग 3' काफी समय से चर्चा में है। जब से फिल्म का अनाउंसमेंट किया गया है तब से दर्शकों की एक्साइटमेंट भी बढ़ी हुई है। फैंस सोनाक्षी और सलमान की जोड़ी को एक बार फिर से सिनेमा हॉल पर देखने के लिए उतावले हैं। ऐसे में दर्शकों की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट को देखकर कहा जा सकता है कि मूवी सिनेमाहॉल धमाल मचा सकती है। वहीं, दर्शकों का भी कहना है कि फिल्म हिट होगी। हाल ही में सलमान की 'दबंग 3' का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था, जो कि वायरल हुआ था। इसमें 'भाईजान' को 'स्वागत नहीं करोगे' जैसा डायलॉग बोलते हुए देखा गया था। बता दें, ये फिल्म 'दबंग' का तीसरा सीक्वल है। इसके पहले दोनों सीक्वल में सोनाक्षी सिन्हा, सलमान खान और अरबाज खान ने लीड रोल प्ले किया था। 'दबंग 3' को अरबाज प्रोड्यूस और डायरेक्टर प्रभु देवा डायरेक्शन कर रहे हैं।