वीडियो डेस्क। सपना चौधरी अक्सर हरियाणवी गानों पर ही डांस करती नज़र आती हैं और इसी के लिए उन्हें सबसे ज्यादा पहचाना जाता है। लेकिन इस वीडियो में 'चले नागिन सी' गाना पर सपना चौधरी. पूल के पास वो वॉक करती दिखीं। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'चलो तो रानी की तरह.'