बता दें कि सारा अब जल्द ही फिल्म 'कुली नंबर वन' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ वरुण धवन काम कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी एक और फिल्म 'लव आजकल 2' भी जल्द ही रिलीज होगी।
मुंबई। सैफ अली खान की बेटी सारा ने 7 दिसंबर, 2018 को रिलीज हुई फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अपने डेब्यू के एक साल पूरा होने पर सारा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रणबीर कपूर की फिल्म के गाने 'बदतमीज दिल' पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में सारा कभी डांस करती हैं तो कभी सुशांत राजपूत के साथ उनकी जबर्दस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। सारा के तब और अब के लुक में भी काफी बदलाव आ चुका है। सोशल मीडिया पर सारा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ ही घंटों में वीडियो को 23 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बता दें कि सारा अब जल्द ही फिल्म 'कुली नंबर वन' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ वरुण धवन काम कर रहे हैं।