कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन 5.0 की जल्द शुरुआत होने जा रही है. लॉकडाउन के चलते सभी सितारे अपने-अपने घरों में बंद हैं और घर से ही सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से संपर्क कर रहे हैं। कई सितारे इस दौरान अपनी थ्रोबैक तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं।
वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन 5.0 की जल्द शुरुआत होने जा रही है. लॉकडाउन के चलते सभी सितारे अपने-अपने घरों में बंद हैं और घर से ही सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से संपर्क कर रहे हैं। कई सितारे इस दौरान अपनी थ्रोबैक तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। सारा अली खान ने भी अपनी एक्टिंग यात्रा से जुड़ी एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टिंग में कदम रखने से पहले सारा का वजन काफी ज्यादा था लेकिन कड़ी मेहनत के सहारे वे अपने आपको फिट करने में कामयाब रही हैं। इस वीडियो में वे स्वीमिंग, साइकलिंग और वर्कआउट्स करते हुए देखी जा सकती हैं. उन्होंने इस वीडियो को फनी कैप्शन भी दिया. उन्होंने लिखा- सारा का सारा से सारा का आधा तक। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इंडस्ट्री की सबसे फिट और खूबसूरत एक्ट्रेसेज़ में गिनी जाती हैं। सारा को उनकी फिटनेस के लिए खूब कॉम्प्लीमेंट मिलते हैं, जिसे सारा खूब इंजॉय भी करती हैं।