शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी इस गुरुवार को स्ट्रीम होने वाले 'कॉफी विद करन 7' के अगले एपिसोड में नजर आएंगे। दोनों ने हाल ही में इस एपिसोड की शूटिंग की। इस दौरान शाहिद कपूर मेकअप मैन पर भड़क उठे। देखें पूरा वीडियो...
एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) पहली बार साथ नजर आए थे। हाल ही में दोनों एक बार फिर से साथ नजर आए। दोनों ने बीते दिनों करन जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करन' (Koffee with Karan 7) में शिरकत दी। अब दोनों का बिहांइड द सीन एक वीडियो वायरल है जिसमें शाहिद एक मेकअप मैन पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, शाहिद यहां मस्ती करने के मूड में थे।
शाहिद का गुस्सा देख कियारा भी हुईं हैरान
शाहिद ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में कियारा आडवाणी दो मेल मेकअप आर्टिस्ट से टचअप करवाती नजर आ रही हैं। इसी बीच शाहिद वहां पहुंचते हैं और कबीर सिंह के अंदाज में गुस्सा करते हुए पूछते हैं, 'किसने टच किया उसको'। शाहिद को गुस्से में देखकर दोनों मेकअप आर्टिस्ट डर जाते हैं और वहां से भाग जाते हैं। कियारा भी शाहिद का यह रिएक्शन देखकर हैरान रह जाती है। इसके बात शाहिद हंसते हुए बताते हैं कि वे सिर्फ मस्ती कर रहे थे और फिर दोनों हंसने लगते हैं। शाहिद और कियारा का यह वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। बता दें दोनों की फिल्म 'कबीर सिंह' भी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। कोविड से पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 370 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह 2019 की तीसरी और शाहिद के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
ये भी पढ़ें...