Viral Video: कियारा आडवाणी को मेकअप आर्टिस्ट ने टच किया तो भड़क गए शाहिद कपूर, देखिए आगे क्या हुआ

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी इस गुरुवार को स्ट्रीम होने वाले 'कॉफी विद करन 7' के अगले एपिसोड में नजर आएंगे। दोनों ने हाल ही में इस एपिसोड की शूटिंग की। इस दौरान शाहिद कपूर मेकअप मैन पर भड़क उठे। देखें पूरा वीडियो...

एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) पहली बार साथ नजर आए थे। हाल ही में दोनों एक बार फिर से साथ नजर आए। दोनों ने बीते दिनों करन जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करन' (Koffee with Karan 7) में शिरकत दी। अब दोनों का बिहांइड द सीन एक वीडियो वायरल है जिसमें शाहिद एक मेकअप मैन पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, शाहिद यहां मस्ती करने के मूड में थे। 

शाहिद का गुस्सा देख कियारा भी हुईं हैरान
शाहिद ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में कियारा आडवाणी दो मेल मेकअप आर्टिस्ट से टचअप करवाती नजर आ रही हैं। इसी बीच शाहिद वहां पहुंचते हैं और कबीर सिंह के अंदाज में गुस्सा करते हुए पूछते हैं, 'किसने टच किया उसको'। शाहिद को गुस्से में देखकर दोनों मेकअप आर्टिस्ट डर जाते हैं और  वहां से भाग जाते हैं। कियारा भी शाहिद का यह रिएक्शन देखकर हैरान रह जाती है। इसके बात शाहिद हंसते हुए बताते हैं कि वे सिर्फ मस्ती कर रहे थे और फिर दोनों हंसने लगते हैं। शाहिद और कियारा का यह वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। बता दें दोनों की फिल्म 'कबीर सिंह' भी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। कोविड से पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 370 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह 2019 की तीसरी और शाहिद के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। 

ये भी पढ़ें...

राजामौली और नागार्जुन ने चेन्नई में पारंपरिक चेंडा मेलम के साथ किया रणबीर कपूर का स्वागत, देखें तस्वीरें

सेक्सी ब्लैक ब्रा में नजर आई 'स्कैम 1992' फेम यह एक्ट्रेस, ट्रांसफॉर्मेशन देखकर खुली रह गईं फैंस की आंखें

Vikram Vedha Teaser Release:  कहानी सुनाकर अच्छे और बुरे का फर्क बताएंगे ऋतिक रोशन, एक्शन अवतार में दिखे सैफ

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब