वीडियो डेस्क। सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का अंतिम संस्कार ओशिवारा शमशान घाट पर किया गया। बता दें कि 40 साल की उम्र में उनका निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हो गया था। उनके अंतिम दर्शन करने और अंत्येष्टी में शामिल होने बड़ी संख्या में टीवी सेलेब्स पहुंचे।
वीडियो डेस्क। सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का अंतिम संस्कार ओशिवारा शमशान घाट पर किया गया। बता दें कि 40 साल की उम्र में उनका निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हो गया था। उनके अंतिम दर्शन करने और अंत्येष्टी में शामिल होने बड़ी संख्या में टीवी सेलेब्स पहुंचे। सभी की आंखे नम थी और सभी एक-दूसरे को सहारा दे रहे थे। वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता शुक्ला भी बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल हुई। वे अपने को खोने का गम बर्दाश्त नहीं पा रही है। अपने पीछे कई सवाल छोड़े और अपनों को रोता छोड़ सिद्धार्थ पंच तत्व में विलीन हुए।