वीडियो डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया। मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। कोलकाता में SSKM अस्पताल में कैमरे की निगरानी में केके के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।
वीडियो डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया। मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। कोलकाता में SSKM अस्पताल में कैमरे की निगरानी में केके के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। लेकिन उनके चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज भी किया है और जांच की जा रही है। केके के आकस्मिक निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। पोस्टमार्टम के बाद उनका शव मुंबई लेकर जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।