सोहा अली खान ने जनवरी, 2015 में कुणाल खेमू से शादी की थी। शादी के ढाई साल बाद 29 सितंबर, 2017 को सोहा मां बनीं और उन्होंने बेटी इनाया नाओमी को जन्म दिया।
मुंबई। सैफ अली खान की बेटी सोहा अली खान हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुईं। इस दौरान सोहा आइवरी पिंक कलर के टॉप स्कर्ट में नजर आईं। सोहा ने अपने लुक को मैचिंग हील से कम्प्लीट किया। हालांकि कार से उतरकर सोहा अली खान जब इवेंट में शामिल होने के लिए जाने लगीं तो उन्हें सीढ़ियां चढ़नी पड़ीं। इस दौरान टाइट स्कर्ट और हाई हील की वजह से सोहा को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि सोहा ने किसी तरह सीढ़ियां चढ़ीं और बाद में उन्होंने कैमरे के सामने मुस्कुराकर एक्सप्रेशन दिए। बता दें कि सोहा अली खान ने जनवरी, 2015 में कुणाल खेमू से शादी की थी। शादी के ढाई साल बाद 29 सितंबर, 2017 को सोहा मां बनीं और उन्होंने बेटी इनाया नाओमी को जन्म दिया।