अमिताभ बच्चन के सामने नर्वस हुए सूरज बड़जात्या, राजश्री प्रोडक्शन के 75 साल के जश्न में पहुंची कंगना रनौत

फिल्म इंडस्ट्री में राजश्री प्रोडक्शन के सफल 75 साल पूरे होने पर ऊंचाई फिल्म का प्रीमियर किया गया, इस मौके  अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर,बोमन ईरानी चर्चा करते हुए  देखे गए, वहीं बिग बी के सामने  सूरज बड़जात्या  नर्वस हो गए।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क,Sooraj Barjatya nervous in front of Amitabh Bachchan  । सीनियर स्टार अनुपम खेर ने राजश्री प्रोडक्शन के 75 साल पूरे होने पर सूरज आर बड़जात्या की  उंचाई के मेगा प्रीमियर की मेजबानी की,  बता दें कि अनुपम खेर ने 38 साल पहले राजश्री से अपने करियर की शुरुआत की थी। अनुपम खेर के अलावा, 'ऊंचाई' में बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और डैनी डेन्जोंगपा चार दोस्त हैं। सारिका और नीना गुप्ता भी फिल्म का हिस्सा हैं। वहीं इस इवेंट में सूरज बड़जात्या ने कहा कि वे अमिताभ बच्चन समेत इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों के बीच बहुत नर्वस पील कर रहे हैं। 

 इस बीच ऊंचाई के प्रीमियर के दौरान अनुपम खेर और कंगना रनौत और एक मंच पर नज़र आए । पिंक साड़ी में मणिकर्णिका एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नज़र आ रहीं थी ।  

ये भी पढ़ें- 
क्यों विवादों में आई 'द केरल स्टोरी', क्या 32 हजार लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कर बनाया आतंकवादी?
अपने खिलाफ नफरत से परेशान हुईं रश्मिका मंदाना, बोलीं- मुझे इस बात की कीमत चुकानी पड़ रही
1100 Cr कमाने वाली RRR के राजामौली फिर धमाल मचाने की तैयारी में, बना रहे इस ब्लॉकबस्टर का
मैं सेल्फ मैरिड हूं लेकिन...खुद से शादी करने वाली एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने बेबी बंप पर दी सफाई

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more