फिल्म इंडस्ट्री में राजश्री प्रोडक्शन के सफल 75 साल पूरे होने पर ऊंचाई फिल्म का प्रीमियर किया गया, इस मौके अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर,बोमन ईरानी चर्चा करते हुए देखे गए, वहीं बिग बी के सामने सूरज बड़जात्या नर्वस हो गए।
एंटरटेनमेंट डेस्क,Sooraj Barjatya nervous in front of Amitabh Bachchan । सीनियर स्टार अनुपम खेर ने राजश्री प्रोडक्शन के 75 साल पूरे होने पर सूरज आर बड़जात्या की उंचाई के मेगा प्रीमियर की मेजबानी की, बता दें कि अनुपम खेर ने 38 साल पहले राजश्री से अपने करियर की शुरुआत की थी। अनुपम खेर के अलावा, 'ऊंचाई' में बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और डैनी डेन्जोंगपा चार दोस्त हैं। सारिका और नीना गुप्ता भी फिल्म का हिस्सा हैं। वहीं इस इवेंट में सूरज बड़जात्या ने कहा कि वे अमिताभ बच्चन समेत इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों के बीच बहुत नर्वस पील कर रहे हैं।
इस बीच ऊंचाई के प्रीमियर के दौरान अनुपम खेर और कंगना रनौत और एक मंच पर नज़र आए । पिंक साड़ी में मणिकर्णिका एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नज़र आ रहीं थी ।
ये भी पढ़ें-
क्यों विवादों में आई 'द केरल स्टोरी', क्या 32 हजार लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कर बनाया आतंकवादी?
अपने खिलाफ नफरत से परेशान हुईं रश्मिका मंदाना, बोलीं- मुझे इस बात की कीमत चुकानी पड़ रही
1100 Cr कमाने वाली RRR के राजामौली फिर धमाल मचाने की तैयारी में, बना रहे इस ब्लॉकबस्टर का
मैं सेल्फ मैरिड हूं लेकिन...खुद से शादी करने वाली एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने बेबी बंप पर दी सफाई