श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर वैसे तो शर्मीले स्वभाव की हैं और वो मीडिया फोटोग्राफर्स और फैन से कम ही इंटरेक्ट करती हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर जाह्नवी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक शख्स के साथ फ्लर्ट करती नजर आ रही हैं।
मुंबई। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर वैसे तो शर्मीले स्वभाव की हैं और वो मीडिया फोटोग्राफर्स और फैन से कम ही इंटरेक्ट करती हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर जाह्नवी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक शख्स के साथ फ्लर्ट करती नजर आ रही हैं। वीडियो में जाह्नवी व्हाइट कलर के कुर्ते में नजर आ रही हैं। जाह्नवी जैसे ही वर्कआउट सेशन से बाहर निकलती हैं, तो सबसे पहले अपनी गाड़ी का पूछती हैं। इस पर वहां मौजूद एक शख्स कहता है- जाह्नवी मैम! आपकी गाड़ी अभी आ रही है। इसके बाद वह शख्स जाह्नवी से फोटो की रिक्वेस्ट करने लगता है। इस पर जाह्नवी रुकती नहीं हैं और थोड़ा आगे खड़ी अपनी गाड़ी तक पहुंच जाती हैं। इसके बाद जाह्नवी गाड़ी दरवाजा खोलते हुए कहती हैं- 'गाड़ी में आ रहा है हमारे साथ।' यह सुनकर सामने खड़ा शख्स शरमा जाता है। वहीं जाह्नवी गाड़ी में बैठकर मुस्कुराते हुए रिएक्ट करती हैं। सोशल मीडिया पर जाह्नवी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।