बता दें कि निशा नाम की जिस बच्ची को सनी लियोनी ने अडॉप्ट किया था उसे करीब 11 पेरेंट्स ने अपनाने से इंकार कर दिया था। दरअसल, बच्ची को न अपनाने की बड़ी वजह उसका काला रंग बताया गया था। हालांकि सनी ने बच्ची के बैकग्राउंड, रंग, मेडिकल हिस्ट्री जैसी चीजों की परवाह न करते हुए उसे गोद लिया था।
मुंबई। सनी लियोनी की बेटी निशा कौर वेबर का 14 अक्टूबर को बर्थडे है। इस मौके पर सनी लियोनी अपने तीनों बच्चों और पति के साथ घूमने निकलीं। सनी और उनके बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बेटी निशा किसी बात पर रूठ गई हैं। निशा के रूठने पर उनके पापा डेनियल दौड़कर उनके पास जाते हैं और उन्हें मनाने की कोशिश करते हैं। पापा और बेटी के रूठने-मनाने का यह क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। कुछ ही घंटों में इसे 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस दौरान सनी लियोनी के दो और बच्चे नोह और असेहर भी नजर आ रहे हैं।
बता दें कि निशा नाम की जिस बच्ची को सनी लियोनी ने अडॉप्ट किया था उसे करीब 11 पेरेंट्स ने अपनाने से इंकार कर दिया था। दरअसल, बच्ची को न अपनाने की बड़ी वजह उसका काला रंग बताया गया था। हालांकि सनी ने बच्ची के बैकग्राउंड, रंग, मेडिकल हिस्ट्री जैसी चीजों की परवाह न करते हुए उसे गोद लिया था। बच्चों को गोद देने वाली चाइल्ड अडॉप्शन रिसोर्स एजेंसी (सीएआरए) के सीईओ, लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार ने इस बात का खुलासा किया था। सनी ने 30 सितंबर 2016 को CARA के वेब पोर्टल के जरिए बच्चे को गोद लेने के लिए आवेदन किया था। आवेदन के लगभग 9 महीनों बाद 21 जून 2017 को उन्हें इस बच्ची के बारे में बताया गया। जिसे उन्होंने अडॉप्ट कर लिया।