शहज़ादा मूवी का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है । वहीं इशकी रिलीज़ के मौके पर भेड़िया एक्ट्रेस कृति सेनन और भूल- भुलैया 2 एक्टर कार्तिक आर्यन ने ढोल की थाप पर स्ट्रीट डांस किया है। वहीं कार्तिक आर्यन ने एक ओल्ड स्कूटर की राइड करके दिखाया ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Tapori dance with Karthik Aryan and Kriti Sanon । कार्तिक आर्यन- कृति सेनन ( Karthik Aryan- Kriti Sanon) स्टारर अवेटिड फिल्म शहज़ादा का ट्रेलर आज यानि 12 जनवरी को रिलीज़ कर दिया गया है। इसकी रिलीजिंग के मौके पर फिल्म के स्टार कार्तिक आर्यन- कृति सेनन ने अलग- अलग तरीकों से फैंस को लुभाने की कोशिश की, सबसे पहले बात करते हैं भेड़िया एक्ट्रेस कृति सेनन और भूल- भुलैया 2 एक्टर कार्तिक आर्यन की, ये दोनों ढोल की थाप पर स्ट्रीट डांस करते हुए दिखाई दिए । वहीं कार्तिक आर्यन ने एक ओल्ड स्कूटर की राइड करके दिखाया । इस इवेंट में टी सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार भी पहुंचे। देखें शहज़ादा फिल्म का ट्रेलर....