वीडियो डेस्क। बिग बाॉस 14 के लिए लोगों की एक्साइटमेंट बढती जा रही है। और बढ़े भी क्यों नही जब आपको बता चेलेगा कि बिग बॉस का घर इतना आलीशान है तो आपका भी मन एक बार तो बिग में जाने का करेगा ही। इस बार बिग बॉस का घर सभी सीजन में से सबसे शानदार घर है।
वीडियो डेस्क। बिग बाॉस 14 के लिए लोगों की एक्साइटमेंट बढती जा रही है। और बढ़े भी क्यों नही जब आपको बता चेलेगा कि बिग बॉस का घर इतना आलीशान है तो आपका भी मन एक बार तो बिग में जाने का करेगा ही। इस बार बिग बॉस का घर सभी सीजन में से सबसे शानदार घर है। घर के अंदर मॉल से लेकर, थिएटर, स्पा और रेस्टोरेंट हैं तो किचिन और स्विमिंग पूल आपका दिल जीत लेंगे। बिग बॉस 14 के घर का यह वीडियो कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं। आप भी देखिए इसकी ये झलक।