दिवाली पर बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन से लेकर अनिल कपूर ने अपने-अपने घरों में पार्टी दी। इसमें इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत की। पार्टी में टाइगर श्रॉफ की एक्ट्रेस और फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी पहुंचीं।
मुंबई। दिवाली पर बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन से लेकर अनिल कपूर ने अपने-अपने घरों में पार्टी दी। इसमें इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत की। पार्टी में टाइगर श्रॉफ की एक्ट्रेस और फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी पहुंचीं। इस दौरान तारा शिमर साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि साड़ी की वजह से कई बार तारा कुछ अनकम्फर्टेबल भी नजर आईं। सोशल मीडिया पर तारा का वीडियो देख लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं तारा के चेहरे और बॉडी लैंग्वेज से भी साफ नजर आ रहा है कि वो इस ड्रेस को लेकर काफी असहज महसूस कर रही हैं। वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- ये तो मुझे दिशा पाटनी की याद दिला रही है। वहीं एक और शख्स ने कहा- तारा खुद अनकम्फर्टेबल है, इस ड्रेस को पहनकर और ये बात उनके चेहरे पर साफ दिख रही है। एक और शख्स बोला- आखिर इनके साथ क्या गलत हुआ है? सोशल मीडिया पर तारा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ ही घंटों में इसे 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।