वीडियो डेस्क। सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़े लोगों से सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है। इस दौरान कई ऐसे खुलासे हो रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन फैंस उनकी पुरानी यादों को लगातार ताजा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर रोज उनके पुराने वीडियोज और फोटोज सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने अपने भाई का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है। यह वीडियो रांची के किसी स्कूल का है, जिसमें सुशांत को बतौर गेस्ट पहुंचे थे। इसमें नजर आ रहे बच्चे नेत्रहीन हैं, जो ऐक्टर के सामने अपना परफॉर्मेंस दिखा रहे हैं। सुशांत इन बच्चों को परफॉर्म करते हुए देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं और फिर अंत में वह अपनी सीट से उठकर उन बच्चों के पास पहुंचते हैं और उन्हें गले से लगा लेते हैं। श्वेता ने अपने भाई की इन्हीं खूबियों की एक झलक भर दिखाने की कोशिश की है और गर्व करते हुए लिखा है- ये था मेरा भाई।
वीडियो डेस्क। सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़े लोगों से सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है। इस दौरान कई ऐसे खुलासे हो रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन फैंस उनकी पुरानी यादों को लगातार ताजा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर रोज उनके पुराने वीडियोज और फोटोज सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने अपने भाई का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है। यह वीडियो रांची के किसी स्कूल का है, जिसमें सुशांत को बतौर गेस्ट पहुंचे थे। इसमें नजर आ रहे बच्चे नेत्रहीन हैं, जो ऐक्टर के सामने अपना परफॉर्मेंस दिखा रहे हैं। सुशांत इन बच्चों को परफॉर्म करते हुए देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं और फिर अंत में वह अपनी सीट से उठकर उन बच्चों के पास पहुंचते हैं और उन्हें गले से लगा लेते हैं। श्वेता ने अपने भाई की इन्हीं खूबियों की एक झलक भर दिखाने की कोशिश की है और गर्व करते हुए लिखा है- ये था मेरा भाई।