वरुण ने प्रशांत की पीठ पर बैठकर भी डांस किया। सोशल मीडिया पर वरुण धवन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ घंटो में ही इसे 15 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
मुंबई। वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुली नंबर वन' और 'स्ट्रीट डांसर' की शूटिंग में बिजी हैं। इसके साथ ही वो जिम में भी काफी लंबा वक्त गुजार रहे हैं। हाल ही में वरुण ने अपने फिटनेस ट्रेनर प्रशांत का बर्थडे बड़े ही अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया। वरुण ने जिम के अंदर ही प्रशांत के साथ अल्ताफ राजा के गाने पर जबर्दस्त डांस किया। वरुण और प्रशांत ने मिलकर 'तुम तो ठहरे परदेसी' गाने पर जबर्दस्त डांस मूव्स दिखाए। इस दौरान वरुण ने शर्टलैस अवतार में सिक्स पैक एब्स भी दिखाए। वरुण ने प्रशांत की पीठ पर बैठकर भी डांस किया। सोशल मीडिया पर वरुण धवन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ घंटो में ही इसे 15 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।