आज दोनों जब किसी इंवेंट में जा रहे थे,इस बीच कृति, वरुड़ के काफी करीब आ गईं, इस पर वरुड़ ने लगबघ धकियाते हुए यहां मौजूद अपनेफैंस को गले लगा लिया। इसके बाद तो हाउसफुल 4 एक्ट्रेस का चेहरा देखने लायक था ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Varun Dhawan pushed Kriti Sanon and hugged the fans । वरुण धवन आम दर्शकों के साथ बच्चों में भी बहुत पॉप्युलर हैं । वहीं कृति सेनन मौजूदा समय की टॉप स्टार में शामिल की जाती हैं। दोनों जल्द रिलीज़ होने जा रही अपनी मूवी भेड़िया के प्रमोशन में विजी हैं। इस दौरान दोनों मस्ती करते भी नज़र आते हैं।बीते दिन कृति सेनन अपने को- स्टार की दाढ़ी खुजाते हुए दिखाई दी थीं, वहीं आज दोनों जब किसी इंवेंट में जा रहे थे,इस बीच कृति, वरुड़ के काफी करीब आ गईं, इस पर वरुड़ ने लगबघ धकियाते हुए यहां मौजूद अपनेफैंस को गले लगा लिया। इसके बाद तो हाउसफुल 4 एक्ट्रेस का चेहरा देखने लायक था ।
भेड़िया 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। वहीं इस मूवी को लेकर वरुण धवन ने अपनी बॉडी पर बहुत मेहनत की है। उन्हें इस मूवी से बहुत उम्मीद है ।