एक्शन सुपरस्टार vidyut jammwal को कुछ नया ट्राय करने से कोई नहीं रोक सकता। कभी वे बिल्डिंग बना रहे कारीगर के साथ कंस्ट्रक्शन बल्डिंग से लटकते हुए वीडियो बनाते हैं तो कभी अपने स्टंट वीडियो शेयर करते हैं। अब विद्युत ने रोलर ब्लेडिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसके अंत में एक मजेदार ट्विस्ट है। देखें वीडियो...
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'कमांडो' (Commando) और 'खुदा हाफिज' (Khuda Hafiz) जैसी हार्डकोर एक्शन सीरीज करने वाले एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) हमेशा कुछ नया करके अपने फैंस का दिल जीतते रहते हैं। हाल ही में विद्युत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे ट्रैक पर रोलर ब्लेडिंग (स्केटिंग) करते हुए नजर आए। इस वीडियो के अंत में विद्युत अचानक सामने आए एक बच्चे से टकराकर गिर पड़े। वह बच्चा भी विद्युत से टकराकर गिर पड़ा। हालांकि, दोनों को कोई चोट नहीं लगी और विद्युत ने भी उठकर तुरंत बच्चे के पास पहुंचकर उसका हाल जाना। इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए विद्युत ने लिखा, 'रोलर ब्लेडिंग, समुद्र की लहरों जैसा। प्लीज इसे बच्चों के आस-पास ही ट्राय करें। शुक्रिया बेन इस वीडियो को बनाने के लिए #रोलरब्लेडिंग #रोलरस्केटिंग। कलारीपयट्टू कहता है जो गिरेंगे वही जानेंगे कि उठना कैसे है।'
फैंस ने उड़ाया विद्युत का मजाक, पूछी खैर-खबर
विद्युत के इस वीडियो पर फैंस के अजब-गजब रिएक्शंस सामने आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'गुरुजी संभालकर'। वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट किया, 'लास्ट में क्या कर दिया? टक्कर मार दी'। विद्युत के फैंस उनका यह वीडियो देखकर उनकी और बच्चे की खैर-खबर भी लेते नजर आए।
जल्द प्रोड्यूस करेंगे एक फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्युत हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'खुदा हाफिज चैप्टर 2: अग्निपरीक्षा' में नजर आए थे। क्रिटिक्स ने इस फिल्म की खूब तारीफ की थी पर बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। विद्युत की अपकमिंग फिल्में 'IB71' और 'शेर सिंह राणा है'। 'IB71' से विद्युत बतौर प्रोड्यूसर भी डेब्यू करेंगे।
और पढ़ें...
अब टॉपलेस हुईं उर्फी जावेद ने खुद को बालों से ढंका, फैंस बोले- 'गलती से कोई पंखा ना चला देना'
'गंदी बात' एक्ट्रेस ने करवाया बेहद सेक्सी फोटोशूट, रजनीकांत से राम रहीम तक के साथ कर चुकी है काम