ट्रैक पर रोलर ब्लेडिंग कर रहे थे विद्युत जामवाल, अचानक सामने आ गया बच्चा, देखें मजेदार वीडियो

एक्शन सुपरस्टार vidyut jammwal को कुछ नया ट्राय करने से कोई नहीं रोक सकता। कभी वे बिल्डिंग बना रहे कारीगर के साथ कंस्ट्रक्शन बल्डिंग से लटकते हुए वीडियो बनाते हैं तो कभी अपने स्टंट वीडियो शेयर करते हैं। अब विद्युत ने रोलर ब्लेडिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसके अंत में एक मजेदार ट्विस्ट है। देखें वीडियो...

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'कमांडो' (Commando) और 'खुदा हाफिज' (Khuda Hafiz) जैसी हार्डकोर एक्शन सीरीज करने वाले एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) हमेशा कुछ नया करके अपने फैंस का दिल जीतते रहते हैं। हाल ही में विद्युत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे ट्रैक पर रोलर ब्लेडिंग (स्केटिंग) करते हुए नजर आए। इस वीडियो के अंत में विद्युत अचानक सामने आए एक बच्चे से टकराकर गिर पड़े। वह बच्चा भी विद्युत से टकराकर गिर पड़ा। हालांकि, दोनों को कोई चोट नहीं लगी और विद्युत ने भी उठकर तुरंत बच्चे के पास पहुंचकर उसका हाल जाना। इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए विद्युत ने लिखा, 'रोलर ब्लेडिंग, समुद्र की लहरों जैसा। प्लीज इसे बच्चों के आस-पास ही ट्राय करें। शुक्रिया बेन इस वीडियो को बनाने के लिए #रोलरब्लेडिंग #रोलरस्केटिंग। कलारीपयट्टू कहता है जो गिरेंगे वही जानेंगे कि उठना कैसे है।' 

फैंस ने उड़ाया विद्युत का मजाक, पूछी खैर-खबर
विद्युत के इस वीडियो पर फैंस के अजब-गजब रिएक्शंस सामने आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'गुरुजी संभालकर'। वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट किया, 'लास्ट में क्या कर दिया? टक्कर मार दी'। विद्युत के फैंस उनका यह वीडियो देखकर उनकी और बच्चे की खैर-खबर भी लेते नजर आए। 

जल्द प्रोड्यूस करेंगे एक फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्युत हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'खुदा हाफिज चैप्टर 2: अग्निपरीक्षा' में नजर आए थे। क्रिटिक्स ने इस फिल्म की खूब तारीफ की थी पर बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। विद्युत की अपकमिंग फिल्में 'IB71' और 'शेर सिंह राणा है'। 'IB71' से विद्युत बतौर प्रोड्यूसर भी डेब्यू करेंगे।

और पढ़ें...

अब टॉपलेस हुईं उर्फी जावेद ने खुद को बालों से ढंका, फैंस बोले- 'गलती से कोई पंखा ना चला देना'

'गंदी बात' एक्ट्रेस ने करवाया बेहद सेक्सी फोटोशूट, रजनीकांत से राम रहीम तक के साथ कर चुकी है काम

दिशा पाटनी के साथ काम करने वाले थे कार्तिक आर्यन, करना चाहते हैं शाहरुख की वॉयलेंट लव स्टोरी का रीमेक

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more