Video: 'मुझे भीख नहीं स्कूल चाहिए'... नेपाल की सड़कों पर बच्ची ने की फरियाद तो Anupam kher ने यूं की मदद

वीडियो डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam kher) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो एक आरती नाम की बच्ची का है। जो नेपाल के काठमांडू में भीख मांगती है। आपको बताा दें कि अनुपम खेर अपनी फिल्म ऊंचाई की शूटिंग के लिए नेपाल में मौजूद हैं। 

वीडियो डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam kher) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो एक आरती नाम की बच्ची का है। जो नेपाल के काठमांडू में भीख मांगती है। आपको बताा दें कि अनुपम खेर अपनी फिल्म ऊंचाई की शूटिंग के लिए नेपाल में मौजूद हैं। अनुपम खेर काठमांडू में एक मंदिर से बाहर आए तो बच्ची उनसे पैसे मांगने लगी। लेकिन अनुपम खेर उसकी फर्राटेदार अंग्रेजी सुन हैरान रह गए। जिसका उन्होंने वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में लड़की ने अपना नाम आरती बताया है साथ ही वो बताती है कि वो राजस्थान से है। अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर एक नोट भी लिखा है। उन्होंने कहा 'मैं पढ़ाई के लिए उसका पैशन देखकर हैरान था. यह रही हमारी बातचीत! अनुपम खेर फाउंडेशन इसके एजुकेशन की जिम्मेदारी लेगा' जय हो!'। 
 

06:192 लोग और एक रात की कहानी है Film Dhoom Dhaam: Yami Gautam01:28Saif Ali Khan Attack: पकड़ा गया सैफ पर हमले का आरोपी? सामने आया एक और CCTV Video05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन
Read more