क्वेस कॉर्प का मुख्यालय बेंगलुरु में है। आइये जानते हैं CEO गुरुप्रसाद श्रीनिवासन ने एशियानेट को अपनी कंपनी के बारे में क्या कहा? क्वेस कॉर्प टीसीएस के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है जिसमें सबसे ज्यादा एंम्लाई काम करते हैं।
वीडियो डेस्क। बेंगलुरु में स्थित कंपनी क्वेस कॉर्प के CEO गुरुप्रसाद श्रीनिवासन से एशियानेट न्यूज ने खास बातचीत की। क्वेस कॉर्प देश की दिग्गज कंपनियों को स्टाफिंग सॉल्यूशंस प्रवाइड करती है। इसके एम्प्लॉयीज की संख्या आपको हैरान कर देगी। टीसीएस के बाद क्वेस सबसे ज्यादा एम्प्लॉई वाली कंपनी है। आपके घर अमेजन का सामान डिलीवर करने वाला ब्वॉय हो सकता है क्वेस कॉर्प का एम्प्लॉई हो। इस बात पर आपने कभी ध्यान नहीं दिया होगा। क्वेस का मुख्यालय बेंगलुरु में है। आइये जानते हैं सीईओ गुरुप्रसाद श्रीनिवासन ने एशियानेट को अपनी कंपनी के बारे में क्या कहा?