वीडियो डेस्क। बिजनेसमैन मुकेश और अनिल अंबानी की मां कोकिला बेन 84 साल की हो गई हैं। मां के जन्मदिन को खास बनाने के लिए अंबानी परिवार ने श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया था। वहीं, सास के जन्मदिन के मौके पर दोनों बहुए नीता अंबानी और टीना अंबानी के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली। इस मौके पर कोकिला बेन की बेटी-दामाद और पोता अनंत अंबानी
वीडियो डेस्क। बिजनेसमैन मुकेश और अनिल अंबानी की मां कोकिला बेन 84 साल की हो गई हैं। मां के जन्मदिन को खास बनाने के लिए अंबानी परिवार ने श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया था। वहीं, सास के जन्मदिन के मौके पर दोनों बहुए नीता अंबानी और टीना अंबानी के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली। इस मौके पर कोकिला बेन की बेटी-दामाद और पोता अनंत अंबानी भी मौजूद था। इस मौके पर कोकिला बेन की बड़ी बहू नीता अंबानी बेहद खूबसूरत नजर आई। नीता ने इस मौके पर रेड-गोल्डन कलर का हैवी लहंगा पहन रखा था। इसके साथ ही उन्होंने हैवी ईयरिंग्स, बालों में गजरा लगा रखा था। नीता का ओवरऑल लुक बेहद खूबसूरत दिखा। वहीं एक हफ्ते पहले का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है।