टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उनके 'विजन फॉर इंडिया' मिशन को सराहा। गांधीनगर में बुधवार को इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स के शिलान्यास कार्यक्रम में टाटा ने गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी के देश को मजबूत करने प्रयासों की जमकर तारीफ की।
टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उनके 'विजन फॉर इंडिया' मिशन को सराहा। गांधीनगर में बुधवार को इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स के शिलान्यास कार्यक्रम में टाटा ने गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी के देश को मजबूत करने प्रयासों की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा- हमारे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के पास देश के लिए एक विजन है। उन्होंने कई दूरदर्शी कदम उठाए हैं। सरकार पर गर्व किया जा सकता है, हमें ऐसी दूरदर्शी सरकार की मदद करनी चाहिए।
बात ये है कि, गांधीनगर में आईआईएस स्थापित करने में टाटा ग्रुप ने केंद्र सरकार के साथ पार्टनरशिप की है। तीन सबसे बेहतरीन संस्थानों में ये (आईआईएस) आखिरी है। 2016 और 2019 में कानपुर और मुंबई में दो अन्य संस्थानों की नींव रखी गई थी। गुजरात में 20 एकड़ की संपत्ति का शिलान्यास गृह मंत्री द्वारा किया गया था जबकि IIS कानपुर की नींव पीएम मोदी ने रखी थी।
इसी स्किल प्रोग्राम के इस मिशन से जुड़ने का मौका देने के लिए रतन टाटा ने प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा- काश मैं 20 साल का होता ताकि इस प्रयास में ज्यादा ऊर्जा के साथ जुड़ पाता।
इन शैक्षणिक संस्थानों का उद्देश्य देश में कुशल तकनीकी जनशक्ति का भंडार बनाना होगा। रक्षा, एयरोस्पेस, तेल और गैस, आदि के क्षेत्र में तकनीकी सेवाओं के लिए IIS छात्रों को तैयार किया जाएगा।