अमिताभ ने 1969 में आई फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से करियर की शुरुआत की थी। अपने 50 साल लंबे करियर में बिग बी ने कई ऐसे कीर्तिमान गढ़े हैं, जिन्हें तोड़ पाना आज की पीढ़ी के एक्टर्स के लिए नामुमकिन होगा।
मुंबई। सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन 77 साल के हो चुके हैं। 11 अक्टूबर, 1942 को इलाहाबाद में पैदा हुए अमिताभ एक ऐसी शख्सियत हैं, जिनको लेकर इंडस्ट्री के अंदर और बाहर फैन्स की लंबी कतार है। अमिताभ ने 1969 में आई फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से करियर की शुरुआत की थी। अपने 50 साल लंबे करियर में बिग बी ने कई ऐसे कीर्तिमान गढ़े हैं, जिन्हें तोड़ पाना आज की पीढ़ी के एक्टर्स के लिए नामुमकिन होगा। अमिताभ बच्चन की जिंदगी से जुड़े ऐसे कई फैक्ट्स हैं, जिनके बारे में आज भी लोगों को पता नहीं है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं उनकी जिंदगी के A to Z फैक्ट्स के बारे में।