अनन्या पांडे के साथ अजीबोगरीब घटना हुई, दरअसल वे योगा सेंटर से जब अपनी कार की तरफ बढ़ रहीं थीं, इस दौरान कोई चीज़ उनके पैर को छू गई, इससे वे सकपका गईं। घबराहट के एक्सप्रेशन उनके चेहरे पर साफ तौर पर नज़र आए ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Ananya Pandey got scared । बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे बेहद क्यूट हैं, वे मुंबई की डिफरेंट लोकेशन पर स्पॉट की जाती हैं। आज यानि 8 जनवरी को एक्ट्रेस योगा सेंटर के बाहर नज़र आईं, हमेशा की तरह अनन्या बेहद स्टनिंग दिखाई दे रहीं थीं । हालांकि उनके साथ अजीबोगरीब घटना हुई, दरअसल वे योगा सेंटर से जब अपनी कार की तरफ बढ़ रहीं थीं, इस दौरान कोई चीज़ उनके पैर को छू गई, इससे वे सकपका गईं। घबराहट के एक्सप्रेशन उनके चेहरे पर साफ तौर पर नज़र आए । वे जरी सहमी अपनी कार में जरुर बैठ गईं। लेकिन इसके बाद भी वो नॉर्मल नहीं हो पाईं थीं। देखें वीडियो...