भूमि पेडनेकर की कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इनमें देखा जा सकता है कि भूमि ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी हैं। उनके कपड़ों पर लोग भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बीती रात भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की दिवाली पार्टी में शामिल हुईं। इस मौके पर भूमि द्वारा पहने आउटफिट ने सभी का माथा घुमा दिया। दरअसल, पार्टी में वे सफेद रंग की ड्रेस में पहुंची थी, जो हद से ज्यादा बैकलेस थी। उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर फैन्स जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। कुछ ने तो भूमि को उर्फी जावेद की बहन तक कह दिया तो कुछ का कहना है कि भूमि के अंदर उर्फी का भूत आ गया है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- ये तो आज उर्फी का रूप धारण किए हैं। एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- इनको पता ही नहीं होता कि इन्होंने पहना क्या है। एक बोला- अब इतनी भी अच्छी बॉडी नहीं हुई वेट कम करने के बाद कि ऐसे कपड़ें पहनो। एक बोला- शक्ल अच्छी नहीं है, इसलिए ऐसे कपड़े पहनकर लोगों का अटेंशन ले रही है।
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में बहू ऐश्वर्या राय ने लूटी महफिल, ये सेलेब्स हुए सेलिब्रेशन में शामिल
Box Office Report:कहीं कंतारा के आगे ढेर न हो जाए थैंक गॉड-राम सेतु, FLOP अक्षय-अजय फिर खतरे में
1 HIT को तरस रहे 450 Cr का घाटा करने वाले FLOP अक्षय कुमार का क्या काम आएगा BOX OFFICE पर ये पैंतरा?