सैफ- करीना ने अपने बड़े बेटे के 6वें बर्थडे पर एक रील शेयर की है, जो जमकर वायरल हो गई है। तैमूर खान बॉलीवुड के सबसे चहेते बच्चों में से एक हैं । उसकी चमकीली नीली आंखें किसी को भी सम्मोहित कर सकती हैं। देखें वीडियो...
एंटरटेनमेंट डेस्क, Birthday special reel of Taimur Ali Khan । आज यानि 20 दिसंबर को तैमूर अली खान का बर्थडे है। फेमस बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर साल 2016 को छोटे नवाब का जन्म हुआ था । तैमूर बहुत क्यूट है, वो अपनी स्माइल से अक्सर पैपराज़ी का अटेंशन खींचते हैं। तैमूर अली खान के बर्थडे के मौके पर उनके पैदा होने से 6 साल तक की पिक्स को एक रील में शामिल किया गया है। इसमें सैफ और करीना को अपने बेटे को लाड़ करते हुए देखा जा सकता है।
तैमूर खान बॉलीवुड के सबसे चहेते बच्चों में से एक हैं । उसकी चमकीली नीली आंखें किसी को भी सम्मोहित कर सकती हैं। सैफीना ने बच्चे के 6वें बर्थडे पर एक रील शेयर की है, जो जमकर वायरल हो गई है।
ये भी पढ़ें-
'बेशरम रंग' विवाद के बीच आएगा 'पठान' का नया गाना, डायरेक्टर ने बताई गाने से जुड़ी पूरी डिटेल
350 Cr कमाने वाली अल्लू अर्जुन की Pushpa रूस के Box Office पर ढेर, मेकर्स को करोड़ों का नुकसान
साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने छोड़ीं बॉलीवुड फ़िल्में, जानिए आखिर उन्होंने क्यों लिया यह फैसला?
इस गंभीर बीमारी की चपेट में आई Urfi Javed, अस्पताल के बेड से शेयर किया वीडियो, पहचानना मुश्किल