सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बॉलीवुड स्टार्स के साथ क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
मुंबई. सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बॉलीवुड स्टार्स के साथ क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'खेलने के साथ सारे काम करना अच्छा होता है। एक शूट के दौरान क्रू के साथ क्रिकेट खेलना बहुत मजे की बात थी। खेल और दिलचस्प तब हो गया जब वरुण धवन और अभिषेक बच्चन अचानक से आए। मेरे साथ में क्रिकेट खेला। #sportsplayingnation, #fitindiamovement' इसके साथ ही इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए वरुण धवन ने लिखा, 'ये बेहद ही शानदार पहल है। आपके साथ खेलकर बहुत मजा आया।'
वहीं, अगर वीडियो की बात की जाए तो इसमें पहले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर बैटिंग करते नजर आए। इसके बाद अभिषेक बच्चन और वरुण ने उनकी टीम को ज्वॉइन किया। फिर वरुण भी बैटिंग करते नजर आए इस दौरान सचिन ने बॉलिंग की और वरुण ने हर बॉल पर शॉट लगाए। इनके वीडियो की यूजर्स भी खूब तारीफ कर रहे हैं।