दीपिका और रणवीर सिंह की मुंबई वापसी हो गई है। आज जब दोनों एयरपोर्ट पर पहुंचे तो दीपवीर मैचिंग आउटफिट में नज़र आए । वहीं अमिताभ बच्चन बहुत खुशनुमा अंदाज़ में आज जलसा के बाहर आए और यहां मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । दीपवीर यानि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बी-टाउन के सबसे हॉट कपल हैं । दोनों अक्सर साथ में आउटिंग के लिए निकलते हैं। बीते दिनों दीपिका पादुकोण का बर्थडे था । इस दिन को सेलीब्रेट करने के लिए ये कपल खूबसूरत लोकेशन पर मौजूद था। बहरहाल दीपिका और रणवीर सिंह की मुंबई वापसी हो गई है। आज जब दोनों एयरपोर्ट पर पहुंचे तो दीपवीर मैचिंग आउटफिट में नज़र आए । इस दौरान रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण का हाथ पकड़कर आगे चल रहे थे।
वहीं अमिताभ बच्चन के घर के बाहर हमेशा फैंस की भीड़ मौजूद रहती है। उन्हें अपनी आंखों से देखने की ख्वाहिश लेकर बिग बी के प्रशंसक यहां पहुंचते हैं। आज यानि 9 जनवरी को जब यहां हजारों की भीड़ यहां मौजूद थी, वहीं अमिताभ बच्चन आज जलसा के बाहर आए और यहां मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया । देखें वीडियो...