बता दें कि धर्मेन्द्र अक्सर अपने फार्म हाउस के वीडियो शेयर करते रहते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी पुरानी फिल्म शोले से जुड़ी एक फोटो ट्विटर पर शेयर की थी, जिसमें वह बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए थे।
मुंबई। धर्मेंद्र इन दिनों फिल्मों से दूर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और आए दिन नए-नए वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में धर्मेन्द्र ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शायरी सुनाते हुए जिंदगी का फलसफा समझा रहे हैं। धर्मेंद्र इस वीडियो में बोलते कहते हैं- 'क्या लेकर आए थे, क्या लेकर जाओगे, फकीर हो जाओ धरम...वरना लालच भरी ये जिंदगी जी भरके जी न पाओगे।' धर्मेन्द्र के फैन्स इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने धर्मेन्द्र की तारीफ करते हुए लिखा- आप इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम बंदे हो सर। वहीं एक और शख्स बोला- शानदार शायरी धरम जी। बता दें कि धर्मेन्द्र अक्सर अपने फार्म हाउस के वीडियो शेयर करते रहते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी पुरानी फिल्म शोले से जुड़ी एक फोटो ट्विटर पर शेयर की थी, जिसमें वह बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए थे।