6 साल के बॉबी को लाड करते दिखे धर्मेंद्र, पहले पिलाया दूध फिर प्यार से पोंछा बेटे का मुंह

6 साल के बॉबी को लाड करते दिखे धर्मेंद्र, पहले पिलाया दूध फिर प्यार से पोंछा बेटे का मुंह

Published : Jan 11, 2020, 03:53 PM ISTUpdated : Jan 27, 2020, 09:05 AM IST

मुंबई. 83 साल के धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर अपने फॉर्महाउस से जुड़े वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही धर्मेंद्र ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में धर्मेंद्र के साथ 6 साल के क्यूट बॉबी देोल भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि पहले धर्मेंद्र बेटे को दूध पिलाते हैं और फिर प्यार से बॉबी के चेहरे रक लगे दूध को पोंछते हैं। फिर उससे कुछ बात करके जाने के लिए कहते हैं। इस वीडियो में धर्मेंद्र का आलीशान बंगला भी देखा जा सकता है। वीडियो शेयर धर्मेंद्र ने इस पर कैप्शन लिखा- 'Some beautiful memories, when Boby was a small child and there were only three bungalows in JVPD SCHEME JUHU. 🙏' बता दें कि धर्मेंद्र 83 साल के हैं और वे अपना ज्यादातर समय लोनावला स्थित फॉर्महाउस पर ही बिताते हैं। 

मुंबई. 83 साल के धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर अपने फॉर्महाउस से जुड़े वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही धर्मेंद्र ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में धर्मेंद्र के साथ 6 साल के क्यूट बॉबी देोल भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि पहले धर्मेंद्र बेटे को दूध पिलाते हैं और फिर प्यार से बॉबी के चेहरे रक लगे दूध को पोंछते हैं। फिर उससे कुछ बात करके जाने के लिए कहते हैं। इस वीडियो में धर्मेंद्र का आलीशान बंगला भी देखा जा सकता है। वीडियो शेयर धर्मेंद्र ने इस पर कैप्शन लिखा- 'Some beautiful memories, when Boby was a small child and there were only three bungalows in JVPD SCHEME JUHU. 🙏' बता दें कि धर्मेंद्र 83 साल के हैं और वे अपना ज्यादातर समय लोनावला स्थित फॉर्महाउस पर ही बिताते हैं। 

06:06Dharmendra की Prayer Meet : ऐश्वर्या अभिषेक से लेकर Khans तक... पहुंचे ये सभी सितारे
03:10Dharmendra का निधनः आज स्वर्ग धन्य हो गया, अभी ना जाओ छोड़कर कि दिल अभी भरा नहीं..। Karan Johar
03:33जिंदगीभर याद रहेंगी अभिनेता धर्मेंद्र की ये फिल्में...
03:14Actor Dharmendra Passed Away: 89 वर्षीय बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र का निधन, रो पड़ा पूरा देश
03:13धरमवीर के लिए दुआ करें! वेंटीलेटर पर बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र, हालत बेहद नाजुक
03:21Satish Shah Passed Away: पंचतत्व में विलीन हुए सतीश शाह, इन Celebs ने दी अंतिम विदाई
12:06Asrani Passes Away: अनू कपूर ने दिल छू लेने वाली बातों के साथ असरानी को किया याद
03:46Diwali 2025: Ekta Kapoor के दिवाली इवेंट पर पहुंचे बॉलीवुड और टीवी के सितारे
04:35Dadasaheb Phalke Award जीतने के बाद Mohanlal का भावुक पल, गूंज उठी तालियां
03:13Zubeen Garg Funeral: पंचतत्व में विलीन जुबीन गर्ग, अपने हीरो की आखिरी विदाई में पहुंचे हजारों फैन्स