आज 16 जनवरी को अमिताभ बच्चन के बंगला जलसा के बाहर हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी । जैसे ही बिग बी बाहर आए, उनके फैंस क्रेज़ी हो गए। वहीं जान्हवी कपूर ने अपने फैंस को सरप्राइज़ करते हुए वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे एनर्जी के साथ एक्सरसाइज़ करते दिख रही हैं ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 80 की उम्र पार कर चुके हैं। वे आज भी फिल्मों और टीवी शो पर एक्टिव हैं। कौन बनेगा करोड़पति के जरिए उनकी पहुंच हर घर तक है। अमिताभ बच्चन के फैंस उन्हें देखने के लिए घंटों इंतजार करते हैं। आज 16 जनवरी को जलसा के बाहर हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी । जो अपने फेवरेट स्टार की एक झलक देखने के लिए बेताब थे।
बॉलीवुड स्टार के फैंस अपने चहेते स्टार की हर अदा पर मर मिटते हैं। वहीं ये सेलेब्स भी अपनी डिफरेंट एक्टिविटी से फॉलोअर्स को अपडेट रखते हैं। जान्हवी कपूर फिटनेस क्रीक है। वे अक्सर जिम के बाहर स्पॉट की जाती हैं। लेकिन आज तो एक्ट्रेस ने अपने वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे एनर्जी के साथ एक्सरसाइज़ करते दिख रही हैं। देखें वीडियो...