गौरी खान आज एक बार फिर हॉट एंड बोल्ड लुक में दिखाई दी हैं। वहीं उनकी फ्रेंड लिस्ट में शुमार मलाइका अरोड़ा के भी रोज़ाना कोई ना कोई लुक जरुर इंटरनेट पर चर्चा का मुद्दा बन जाता है। देखें दोनों डीवा का बोल्ड एंड हॉट अंदाज़...
एंटरटेनमेंट डेस्क, Gauri Khan, Malaika Arora । बॉलीवुड में ग्लैमरस एक्ट्रेस का हमेशा से ही जलवा रहा है । पार्टी हो या इवेंट या फिर जनरल आउटिंग, बी-टाउन डीवा अपना स्टनिंग अंदाज़ दिखाना नहीं छोड़ती हैं। शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान स्टाइल आइकॉन मानी जाती हैं। वे कहीं भी नज़र आती हैं तो पैपराज़ी उन्हें कैप्चर करना नहीं भूलते । बीते दिन उनका डेनिम जींस और टॉप मेंलेडी लुक वायरल हुआ था। वहीं गौरी आज एक बार फिर हॉट एंड बोल्ड लुक में दिखाई दी हैं। वहीं उनकी फ्रेंड लिस्ट में शुमार मलाइका अरोड़ा के भी रोज़ाना कोई ना कोई लुक जरुर इंटरनेट पर चर्चा का मुद्दा बन जाता है। मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर अपना सेक्सी लुक दिखाया है। दोनों वीडियो देखकर आप तय कर सकते हैं, आज मलाइका अरोड़ा या गौरी खान कौन ज्यादा हॉट नज़र आ रहा है।
ये भी पढ़ें -
तुनिशा सुसाइड केस:क्या ये Love Jihad था, TV शो में लड़कियों के अपोजिट बड़ी उम्र के लड़के क्यों कास्ट
छवि मित्तल ने दिखाए ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान, बिकिनी में
2023 में BOX OFFICE पर भिड़ेगी 2 फिल्में, 250 Cr की इस मूवी से होगी FLOP रणवीर सिंह की टक्कर
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान