पूरे देश में जहां दिवाली सेलिब्रेशन की महीनों पहले से धूम है, वहीं बॉलीवुड में भी इसकी जबरदस्त धूम देखने के लिए मिल रही है। हर दिन किसी ना किसी सेलिब्रिटी के घर दिवाली सेलिब्रेशन पार्टी रखी जा रही है। ऐसे मौके पर स्टार्स का ग्लैमरस अवतार देखने के लिए मिल रहा है। अब हाल ही में प्रोड्यूसर एकता कपूर के घर पर दिवाली सेलिब्रेशन रखी गई थी।
मुंबई. पूरे देश में जहां दिवाली सेलिब्रेशन की महीनों पहले से धूम है, वहीं बॉलीवुड में भी इसकी जबरदस्त धूम देखने के लिए मिल रही है। हर दिन किसी ना किसी सेलिब्रिटी के घर दिवाली सेलिब्रेशन पार्टी रखी जा रही है। ऐसे मौके पर स्टार्स का ग्लैमरस अवतार देखने के लिए मिल रहा है। अब हाल ही में प्रोड्यूसर एकता कपूर के घर पर दिवाली सेलिब्रेशन रखी गई थी। ऐसे मौके पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की थी। पार्टी में ऋषि कपूर पत्नी नीतू कपूर के साथ पहुंचे। इस दौरान वे मीडिया पर भड़कते दिखे और गुस्से में कहते हैं, 'शांत रहो, हम इज्जतदार लोग हैं और इज्जत का ख्याल रखना पड़ता है।' इसके बाद वो मीडिया को मक्खन मारते भी दिखे, 'इनके बिना हम और हमारे बिना ये नहीं जी सकते।' एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें, कैंसर का इलाज कराकर विदेश से लौटने के बाद ऋषि की ये पहली दिवाली है, जब वो सेलिब्रेट कर रहे हैं।