हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जया बच्चन एक बार फिर फोटोग्राफर्स पर भड़कती नजर आ रही हैं। दरअसल, वह मंगलवार को इंदौर पहुंची थी और अपनी फोटोज क्लिक करने वालों पर गुस्सा हो गईं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. जया बच्चन (Jaya Bachchan) कुछ देर पहले ही पति अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ इंदौर पहुंची। इंदौर एयरपोर्ट से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि फोटोग्राफर्स को देखते हुए उनका बिगड़ गया। वीडियो में सुना जा सकता है कि वह फोटोग्राफर्स को बोल रही है- प्लीज मेरी पिक्चर क्लिक ना करें। इसके बाद जब वह आगे बढ़ती है तो गुस्से में कहती है- ऐसे लोगों को तो नौकरी से निकाल देना चाहिए। इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर भड़ास निकालते हुए कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- इनको भारत से निकाल देना चाहिए। एक अन्य ने लिखा- बेचारे एबी कैसे झेलते होंगे इसको। एक ने सलाह देते हुए लिखा- इस बावरी की फोटोज मत लिया करो भाई। एक बोला- प्लीज इस लेडी को इग्नोर करो। एक ने गुस्सा में लिखा- ये हमेशा ही ओवर रिएक्ट करती है, हद है। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।
ये भी पढ़ें
FLOP हो रहे बॉलीवुड को छोड़ ऐश्वर्या राय बच्चन चली साउथ, जानें फिल्म-एक्टर-प्रोजेक्ट के बारे में सबकुछ
विदेश की सबसे खतरनाक जगह पर शूट हुए Pathaan के हाई एक्शन सीन्स, 6 PHOTOS में देखें पूरा नजारा
8 PHOTOS: 17 साल पुराने पापा के फॉर्महाउस पर 7 फेरे लेगी सुनील शेट्टी की बेटी, इस दिन बनेगी दुल्हन
प्रभास नहीं अब ये साउथ स्टार ले रहा सबसे ज्यादा Fees, जानें कितनी रकम वसूलते हैं 10 इंडियन एक्टर्स