एक्ट्रेस काशिका कपूर ने इंडिया- ऑस्ट्रेलिया मैच में "प्लेयर ऑफ़ द मैच" का अवार्ड अपने हाथों से दिया, वेब सीरीज द वाइब हंटर्स की एक्ट्रेस को क्लोजिंग सेरेमनी के लिए अपनी स्क्रिप्ट को भी रटते हुए भी देखा गया , उनकी टीम मेंबर एक्ट्रेस को रिहर्सल करा रहे थे। देखें वीडियो...
एंटरटेनमेंट डेस्क, Kashika Kapoor gave the Player of the Match award in the Australia India match। वेब सीरीज द वाइब हंटर्स की एक्ट्रेस काशिका कपूर प्रदीप खैरवार के डायरेक्शन में बनने वाली अनाम रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार हैं। वे इस समय मीडिया की सुर्खियां भी बटोर रही हैं। काशिका स्पोर्टस में भी इंटरेस्ट रखती हैं । बीते दिन 14 दिसंबर को भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी-20 मैच की क्लोजिंग सेरेमनी में काशिका ने अपने हाथों से "प्लेयर ऑफ़ द मैच" का अवार्ड दिया, ये मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, वहीं कंगारू टीम की प्लेयर एलिस पेरी ने प्लेयर ऑफ दे मैच विजेता रहीं थी। काशिका ने उन्हें अपने हाथों से अवार्ड दिया।
एक्ट्रेस काशिका कपूर ने इंडिया- ऑस्ट्रेलिया मैच में "प्लेयर ऑफ़ द मैच" का अवार्ड अपने हाथों से दिया, वेब सीरीज द वाइब हंटर्स की एक्ट्रेस को क्लोजिंग सेरेमनी के लिए अपनी स्क्रिप्ट को भी रटते हुए भी देखा गया , उनकी टीम मेंबर एक्ट्रेस को रिहर्सल करा रहे थे। देखें वीडियो...
ये भी पढ़ें-
कास्टिंग काउच झेला तो एक्ट्रेस ने प्रोफेशन ही बदल लिया, अब खोला इंडस्ट्री का काला चिट्ठा
SEXY उर्फी जावेद ने पार की बोल्डनेस का सारी हद, जानें क्यों खुद को बताया- बेशर्म, बेहूदा और वल्गर