बेटे अरहान खान को रिसीव करने के दौरान मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान अरहान ने दोनों को बारी-बारी से गले लगाया, एक बार तो अरहान अपनी आंखों को मलते हुए भी देखे गए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Malaika Arora and Arbaaz Khan together son Arhaan Khan । मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की राहें जुदा हो चुकी हैं। दोनों अब एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते हैं। हालांकि आज दोनों एक बार साथ नज़र आए, बेटे अरहान खान को रिसीव करने के दौरान मलाइका और अरबाज एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान अरहान ने दोनों को बारी-बारी से गले लगाया, एक बार तो अरहान अपनी आंखों को मलते हुए भी देखे गए। उनके चेहरा भी बहुत इमोशनल नज़र आ रहा था। वहीं मलाइका और अरबाज ने एक दूसरे के साथ होतेुए एक दूसरे को देखा तक नहीं।
बता दें कि मलाइका अरोड़ा जहां अपने बॉय फ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं तो वहीं अरबाज खान की नई गर्ल फ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ प्यार की पींगे बढ़ा रहे हैं। हालांकि दोनों के बीच 22 साल का ऐज डिफरेंस है, अरबाज जहां 55 के है तो जॉर्जिया बस 33 साल की ही हैं।