टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 11 में बतौर जज नजर आ रहीं सिंगर नेहा कक्कड़ का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें नेहा कक्कड़ गरीब बच्चों को दो-दो हजार के नोट बांटती हुई नजर आ रही हैं। सिंगर के इस वीडियो की यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।
मुंबई. टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 11 में बतौर जज नजर आ रहीं सिंगर नेहा कक्कड़ का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें नेहा कक्कड़ गरीब बच्चों को दो-दो हजार के नोट बांटती हुई नजर आ रही हैं। सिंगर के इस वीडियो की यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। नेहा को कोई दो हजार के नोट बांटता देख शॉक्ड हो रहा हो तो कोई कह रहा है कि वो जमीन से जुड़ी हुई हैं। कोई कह रहा है कि उनका दिल कितना बड़ा है। इसके साथ ही नेहा अपने फैंस के साथ भी सेल्फी क्लिक कराती दिखाई दे रही हैं। वहीं, वीडियो में ये भी देखने के लिए मिल रहा है कि उनसे कोई शादी को लेकर सवाल करता है तो इस पर जोर से हंसने लगते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स भी उनकी शादी को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। मालूम हो, कुछ दिनों से इंडियन आइडल में नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी के खूब चर्चे थे। एक एपिसोड में उदित नारायण ने शो में आकर नेहा और आदित्य की शादी की डेट 14 फरवरी वैलेंटाइन डे बताई थी। तभी से इनकी शादी के चर्चे हर जगह होने शुरू हो गए थे।