30 साल की रिया चक्रवर्ती को गिरता देख सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स जश्न मना रहे हैं। कोई कह रहा है कि वे उनका मुंह टूटना चाहिए था तो कोई कह रहा है कि वे पहले से ही बहुत गिरी हुई हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) मंगलवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित एक सैलून के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान वहां मौजूद पैपराजी ने उन्हें देखकर उनकी तस्वीरें और वीडियो क्लिक करने की कोशिश की। लेकिन रिया को अंदर जाने की इतनी तेजी थी कि उन्हें सीढ़ियों से ठोकर लगी और वे लड़खड़ाकर गिरते-गिरते बचीं। किसी तरह रिया ने खुद को संभाला और पलटकर एकबारगी पैपराजी पर भड़क उठीं। रिया ने कहा, "आप लोग पीछा करोगे तो ऐसा ही होगा।" इस पर पैपराजी ने उनसे माफी मांगी और रिया अंदर चली गईं।
हालांकि, रिया के साथ बनी इस स्थिति पर इंटरनेट यूजर्स उनके जमकर मजे ले रहे हैं। खासकर सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स जश्न मना रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "मुंह टूटना चाहिए था ना।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "कितनी गिरी हुई है ये।" एक यूजर ने लिखा है, "हाहाहा...अब आया ना असली मजा। सुशांत के डॉग की आत्मा गुजरी होगी बीच रास्ते से।"एक यूजर का कमेंट है, "धरती को भी इसके मुंह नहीं लगना है।" एक यूजर ने लिखा है, "पहले से ही गिरी हुई है और कितना गिरेगी।" बता दें कि 14 जून 2020 को जबसे सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ है, तब से ही SSR के फैन रिया को उनकी मौत का जिम्मेदार मानते आ रहे हैं। यही वजह है कि वे अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहती हैं।
और पढ़ें...
'पठान' की OTT रिलीज डेट आई सामने, जानिए कब और कहां स्ट्रीम होगी शाहरुख़ खान की फिल्म?
एक्टर नहीं बनना चाहते थे प्रदीप पांडे 'चिंटू', जानिए फिर कैसे बने भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार?
अजय देवगन की फिल्म 'भोला' से तब्बू का गुस्सैल लुक आउट, पोस्टर देख लोग बोले- कुछ तो गड़बड़ है?
सलमान खान की वजह से बची राखी सावंत की शादी! 'भाई' ने एक्ट्रेस के पति को फोन कर कही यह बात