बीती रात शाहरुख खान मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों बेटे आर्यन और अबराम के साथ नजर आए। इसी दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया। दरअसल, अचानक एक शख्स ने आकर शाहरुख का हाथ पकड़ा और सेल्फी देने लगा। आर्यन ने बीच में आकर पापा को प्रोटेक्ट किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और अबराम खान (Abram Khan) के साथ स्पॉट हुए। इसी दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया। हुआ यूं कि एक शख्स अचानक आया और शाहरुख का जबरदस्ती हाथ पकड़कर सेल्फी क्लिक करने लगा। यह देख आर्यन तुरंत पापा को प्रोटेक्ट करने आगे आए। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अपने पापा को जिस समझदारी के साथ आर्यन ने बचाया, उसे देखकर फैन्स काफी खुश है और उनकी तारीफ भी कर रहे है। एक ने आर्यन की तारीफ करते हुए लिखा- आर्यन अपने पापा के लिए काफी प्रोटेक्टिव है। एक अन्य ने आर्यन की परवरिश की भी तारीफ की कि उसे अच्छे से बड़ा किया गया है। एक ने लिखा- जिस तरह से आर्यन ने पापा का बचाव किया, उसे देखकर मैं उनका फैन हो गया हूं। वहीं, कुछ ने जबरदस्त सेल्फी क्लिक करने वाले शख्स को लताड़ भी लगाई। एक ने लिखा- सेलिब्रिटी किसी की पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं है, जो कोई भी उसके साथ ऐसा बिहेव करें। एक ने लिखा- यह हमें समझना होगा कि सेलिब्रिटी पब्लिक फिगर है न की पर्सनल प्रॉपर्टी।
ये भी पढ़ें
दिशा पाटनी की ड्रेस पर भड़के लोग, एक बोला- कपड़े तो पूरे पहना करो, दूसरा बोला- पूनम पांडे की कॉपी
आमिर हों या शाहरुख़-सलमान, बॉक्स ऑफिस क्लैश में अक्सर हारे खान्स, जानिए कैसा रहा इन 18 फिल्मों का हाल
जवान होती बेटियों को देख श्रीदेवी को उठाना पड़ा ये कदम, खुद भी यंग दिखने के लिए करती थी ये काम
क्या आप जानते हैं सारा-जाह्नवी सहित इन 5 सेलेब्स के जिगरी दोस्तों को, इन्हें नहीं देखा होगा पहले कभी
तो इसलिए अक्षय कुमार के पीछे पड़ी थी 13 साल बड़ी रेखा, क्लोज आने हर हद पार करने को थी तैयार
पीरियड्स में दर्द के साथ झेला इन हीरोइनों ने भेदभाव, सोनम-तापसी-करीना ने बताया क्या-क्या किया सहन