एक स्कूल में टीचर पतरी कमरिया पर डांस करते दिख रहे हैं। वहीं डेस्क पर खड़े लड़के- लड़कियां हाय-हाय-हाय बोलते नज़र आ रहे हैं। ये वीडियो भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Patri Kamariya Tori dance । सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता है। क्या आप सोच सकते हैं कि 8 से 10 सेकंड की कोई क्लिप इतनी वायरल हो सकती है कि उस पर हर आम आदमी से लेकर सेलेब्रिटी अपनी रील बना रहे है। एक स्कूल की लड़कियों ने पतरी कमरिया तोरी हाय, हाय, हाय पर छोटी सी क्लिप ने बनाई थी । देखते ही देखते ये रील वायरल हो गई है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है।
ऐसी ही क्लिप एक स्कूल में बनाई गई है। जहां एक मेल टीचर पतरी कमरिया गाने पर डांस करते दिख रहे हैं। वहीं डेस्क पर खड़े लड़के- लड़कियां हाय-हाय-हाय का स्लोगन ज़ोर- ज़ोर बोलते नज़र आ रहे हैं। ये वीडियो भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। देखें ये वायरल क्लिप...
ये भी पढ़ें -
तुनिशा सुसाइड केस:क्या ये Love Jihad था, TV शो में लड़कियों के अपोजिट बड़ी उम्र के लड़के क्यों कास्ट
छवि मित्तल ने दिखाए ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान, बिकिनी में
2023 में BOX OFFICE पर भिड़ेगी 2 फिल्में, 250 Cr की इस मूवी से होगी FLOP रणवीर सिंह की टक्कर
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान