वीडियो डेस्क। 3 दिसंबर 2020 को MDH के मालिक धर्मपाल गुलाटी का निधन हो गया। हार्ट अटैक के चलते उन्होंने अंतिम सांस ली। वहीं सोशल मीडिया पर धर्मपाल गुलाटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अस्पताल के बेड पर लेटे हुए धर्मपाल गुलाटी देश भक्ति गीत गा रहे हैं।
वीडियो डेस्क। 3 दिसंबर 2020 को MDH के मालिक धर्मपाल गुलाटी का निधन हो गया। हार्ट अटैक के चलते उन्होंने अंतिम सांस ली। वहीं सोशल मीडिया पर धर्मपाल गुलाटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अस्पताल के बेड पर लेटे हुए धर्मपाल गुलाटी देश भक्ति गीत गा रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये वीडियो गुलाटी जी का आखिरी वीडियो है। लेकिन वीडियो को गलत दावे के साथ पेश किया जा रहा है। धर्मपाल गुलाटी के दोस्त का कहना है कि 2 साल पहले पीठ में तकलीफ की शिकायत पर चिन्नन देवी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल की तीसरी बिल्डिंग पर ये वीडियो रिकॉर्ड किया गया था। जाहिर है कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहे वृद्ध व्यक्ति धर्मपाल गुलाटी ही हैं लेकिन ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है।