वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है ये वीडियो 17 सितंबर 2020 यानि कि पीएम मोदी के बर्थ डे का है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा जा रहा है- साहब मना रहे अपना जन्मदिन उद्योगपतियों के साथ गिलास टकराकर।
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी(pm modi) का एक वीडियो वायरल(video viral) हो रहा है। दावा किया जा रहा है ये वीडियो 17 सितंबर 2020 यानि कि पीएम मोदी के बर्थ डे का है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा जा रहा है- साहब मना रहे अपना जन्मदिन उद्योगपतियों के साथ गिलास टकराकर। लेकिन आपको बता दें कि ये दावा गलत है ये वीडियो इजरायरल का है। जहां साल 2017 में पीएम मोदी ने वॉटर फिल्टर प्लांट के उद्घाटन में हिस्सा लिया था। वीडियो में पीएम मोदी ग्लास में भरकर उसी प्लांट का पानी पीते दिख रहे हैं। वीडियो में पीएम मोदी के बाईं तरफ इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू भी खड़े दिख रहे हैं। ANI के ट्विटर हैंडल पर उसी इवेंट की फोटो भी 6 जुलाई, 2017 को अपलोड की गई है। यानि कि वायरल वीडियो का दावा भ्रामक है।