वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर ayushman-yojana.org नाम की वेबसाइट को आयुष्मान योजना की असली साइट बताकर फॉर्म भराए जा रहे हैं। इस वेबसाइट के जरिये बीते एक साल से फेक वैकेंसी के जरिये लोगों से फॉर्म भरवाए जाते हैं और ऑनलाइन पेमेंट लिया जाता है। दिलचस्प बात यह है
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर ayushman-yojana.org नाम की वेबसाइट को आयुष्मान योजना की असली साइट बताकर फॉर्म भराए जा रहे हैं। इस वेबसाइट के जरिये बीते एक साल से फेक वैकेंसी के जरिये लोगों से फॉर्म भरवाए जाते हैं और ऑनलाइन पेमेंट लिया जाता है। दिलचस्प बात यह है कि वेबसाइट चलाने वाले इन दिनों कोरोना लॉकडाउन का बहाना लेकर लोगों को कह रहे हैं कि उनसे लिए पैसों से जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। सच्चाई यह है कि ayushman-yojana.org एक फेक वेबसाइट है और इसका आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशियल साइट (pmjay.gov.in) से कोई लेना देना नहीं है। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी और पीआईबी ने भी ayushman-yojana.org को फेक साइट बताकर इससे बचने को कहा है।