वीडियो डेस्क। पतंजिल की दवा कोरोनिल विवादों में फंस गई है। जांच पूरी होने तक आयुष मंत्रालय ने कोरोनिल के प्रचार प्रसार पर रोक लगा दी है। वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि दवा पर रोक लगाने वाले डॉक्टर मुजाहिद हुसैन को आयुष मंत्रालय से हटा दिया गया है।
वीडियो डेस्क। पतंजिल की दवा कोरोनिल विवादों में फंस गई है। जांच पूरी होने तक आयुष मंत्रालय ने कोरोनिल के प्रचार प्रसार पर रोक लगा दी है। वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि दवा पर रोक लगाने वाले डॉक्टर मुजाहिद हुसैन को आयुष मंत्रालय से हटा दिया गया है। वायरल हो रही पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि डॉक्टर का मकसद आयुर्वेद के प्रचार को रोकना था। वहीं पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने इस दावे को पूरी तरह से फेक बताया है जिसमें उन्होंने कहा है कि आयुष मंत्रालय ने हाल ही के दिनों में किसी भी डॉक्टर या चिकित्सा अधिकारी को ड्यूटी से नहीं हटाया है।