वीडियो डेस्क। कोरोना के इस महासंकट में एक प्रिस्क्रिप्शन वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल का है। इस प्रिस्क्रिप्शन नें माइल्ड सिम्पटम होने पर भी होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। साथ ही हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन, क्रोसिन, विटामिन सी समेत पांच टैबलेट इस दवाई के पर्चे पर
वीडियो डेस्क। कोरोना के इस महासंकट में एक प्रिस्क्रिप्शन वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल का है। इस प्रिस्क्रिप्शन नें माइल्ड सिम्पटम होने पर भी होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। साथ ही हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन, क्रोसिन, विटामिन सी समेत पांच टैबलेट इस दवाई के पर्चे पर लिखी हैं। साथ ही डॉ राज कमल अग्रवाल के नाम के स्टैम्प इस पर लगा हुआ है। लेकिन ये प्रिस्क्रिप्शन पूरी तरह से फर्जी है। और दिया गया मोबाइल नंबर भी फर्जी है। इसमें आईसीएमआर के हवाले से जो सिम्पटमैटिक पेशेंट्स को भी होम आईसोलेशन में रहने की बात कही गई है, वह भी भ्रामक है। कृपया इन तरह के किसी भी चीज को फोरवर्ड ना करें।