वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फिल्म का पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्टर पर एक दहाड़ते हुए शेर के साथ बॉलिवुड अभिनेता शाहरुख खान की फोटो है। फिल्म के पोस्टर पर लिखा है शेर ए मैसूर टीपू सुल्तान, भारत का पहला फ्रीडम फाइटर। दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म मैसूर के राजा टीपू सुल्तान पर आधारित फिल्म है
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फिल्म का पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्टर पर एक दहाड़ते हुए शेर के साथ बॉलिवुड अभिनेता शाहरुख खान की फोटो है। फिल्म के पोस्टर पर लिखा है शेर ए मैसूर टीपू सुल्तान, भारत का पहला फ्रीडम फाइटर। दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म मैसूर के राजा टीपू सुल्तान पर आधारित फिल्म है जिसमें शाहरुख खान मैन भूमिका में हैं। पोस्टर के वायरल होने के बाद लोगों ने फिल्म के बहिष्कार की अपील की है। पोस्टर पर कैप्शन दिया गया है कि पहचाना नाम तो सुना ही होगा #टीपू_सुल्तान बहुत बड़ा दुर्भाग्य है हमारे देश का हम हिन्दुओ का नरसंहार करने वालों पर मूवी बनाई जाती है। लाखों हिंदुओं का कत्ल करने वाला सैकड़ों मंदिरों को तोड़ने वाला हमारे ही देश में आज हीरो के रूप में दिखाई दे रहा।
क्या है इस पोस्टर का सच
शाहरुख खान ने फिल्म जीरो के बाद कोई फिल्म नहीं बनाई है। दरअसल यू ट्यूब पर 'zain khan' नाम के चैनल पर 20 सितंबर 2018 को एक वीडियो अपलोड किया गया था। जिसमें शाहरुख खान का हुलिया वायरल हो रहे फोटो से मिलता है। वीडियो की शुरुआत में ही मेकर ने यह साफ कर दिया है कि, यह एक फैनमेड ट्रेलर है। इस वीडियो को यूट्यूब पर मौजूद दूसरे वीडियो क्लिप्स की मदद से बनाया है। इस पोस्टर को एडिट कर वायरल किया जा रहा है।