वीडियो डेस्क। कोरोनावायरस महामारी के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ पुलिसकर्मी कंधे पर डेड बॉडी को टांगे डांस करते हुए दिख रहे हैं। वायरल वीडियो कर्नाटक का है।
वीडियो डेस्क। कोरोनावायरस महामारी के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ पुलिसकर्मी कंधे पर डेड बॉडी को टांगे डांस करते हुए दिख रहे हैं। वायरल वीडियो कर्नाटक का है। पुलिस का डांस रीयल है लेकिन ये बॉडी रीयल नहीं है। लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने के मकसद से अवेयरनेस के तहत कोप्पल पुलिस द्वारा कॉफिन डांस किया गया। ताकि लोग घर से बाहर न निकलें। 23 अप्रैल को पेरू पुलिस द्वारा भी एक डांसिंग वीडियो रिलीज किया गया था। इसका मकसद भी यही था कि लॉकडाउन में लोग घरों से बाहर न निकलें और कोरोनावायरस की चपेट में आने से बचें।