पानी को चीरकर ऊपर आ गई जमींन, लोगों ने कहा चमत्कार, एक्सपर्ट ने बताया कुछ और ही सच

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो हरियाणा के करनाल के कुचपुरा गांव का है। हालांकि सोशल मीडिया पर इसे पानीपत का बताया जा रहा है। 14 जुलाई 2021 को यहां एक खेत में एक घटना घटी। जिसे कुदरत का करिश्मा और अजूबा कहकर वायरल किया गया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। 

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो हरियाणा के करनाल के कुचपुरा गांव का है। हालांकि सोशल मीडिया पर इसे पानीपत का बताया जा रहा है। 14 जुलाई 2021 को यहां एक खेत में एक घटना घटी। जिसे कुदरत का करिश्मा और अजूबा कहकर वायरल किया गया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में खेत के एक हिस्से की जमीन ऊपर उठती हुई दिखाई दे रही है। जिसे लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर कुदरत का करिश्मा बता कर वायरल कर दिया। हालांकि आपको बता दें कि ये अजूबा नहीं है। दरअसल इस खेत के मालिक ने यहा पर एक गहरा गड्ढा बनाया हुआ था। मालिक का कहना है कि यहां से मिट्टी की खुदाई कर बेची गई थी। इस गड्ढे को भरने के लिए इसमें राइस मिल की राख और मिट्टी डाल दी गई थी। एक्सपर्ट का कहना है कि काफी गर्मी और सूखे के बाद धरती के नीचे का तापमान अधिक बढ़ गया था।  इसके बाद वहां जब अचानक भारी वर्षा हुई तो धरती के नीचे अधिक तापमान होने की वजह से गड्ढे वाले खेत में जमा पानी अंदर से जलवाष्प/गैस में परिवर्तित हो गया, जिसके कारण वहां भारी दबाव बना और इससे जमीन की ऊपरी परत ऊपर की ओर उठ गई। 
 

01:12पहाड़ों के बीच ट्रैफिक जाम में फंसे हजारों लोग, क्या आप जानते हैं क्या है इस वीडियो की सच्चाई?02:21पानी को चीरकर ऊपर आ गई जमींन, लोगों ने कहा चमत्कार, एक्सपर्ट ने बताया कुछ और ही सच08:13WorldOralHealthDay: मुंह से जुड़ी गंभीर बीमारियों से दूर रखेंगे 3 टिप्स, हर दिन आप करते हैं ये गलतियां02:30फैक्ट चेक: जिसे कहा जा रहा एमडीएच वाले दादा जी का आखिरी वीडियो, उसकी हकीकत निकली कुछ और01:36Fake Check: राह चलती लड़की को उठा ले गए 3 गुंडे...2 महीने बाद इस दावे से वायरल हुआ वीडियो01:37Fake Check: क्या धूम धाम से मनाया PM मोदी ने अपना बर्थ डे? वायरल हो रहा है जश्न का वीडियो01:41Fake Check: राखी सावंत ने सीने पर पाकिस्तानी झंडा लपेट कर कराया है फोटोशूट? ट्रोल हुई तो दी ये सफाई01:15कंगना से विवाद के बाद सामने आया संजय राउत का 'हलकट जवानी' वीडियो, धड़ाधड़ हो रहा शेयर, जानें क्या है मामला01:09कंगना का ऑफिस गिराए जाने के बाद अमिताभ बच्चन ने BMC के पक्ष में किया ट्वीट? हो रहा वायरल