अमेरीकी मॉडल किम कार्दशियां का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे अपने परिवार के साथ मस्ती करती दिख रही हैं, लेकिन इस दौरान ने उनके साथ खाना वेस्ट करती दिख रही हैं।
मुंबई. अमेरीकी मॉडल किम कार्दशियां का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे अपने परिवार के साथ मस्ती करती दिख रही हैं, लेकिन इस दौरान ने उनके साथ खाना वेस्ट करती दिख रही हैं। उनकी फैमिली फूड प्रोडक्ट्स को हवा में और फ्लोर पर वेस्ट करते हुए वीडियो में देखी जा सकती है। कोले कार्दशियां ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में किम, कॉर्टनी, कोले और क्रिस एक दूसरे पर पास्ता, ड्रिंक्स और दूसरे फूड आइटम्स फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। किम की फैमिली के इस मस्ती वाले वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने आपत्ति जताई और नाराज होकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूजर्स ने तो उनके लिए लिखा है, 'कितने लोगो का खाना नहीं मिलता है और उन्हें बिना खाए सोना पड़ता है। आप लोग फूड के साथ खेल रहे हो। मैं इस परिवार से बेहद प्रभावित था लेकिन अब इनकी इस हरकत ने मुझे बहुत दुखी कर दिया है।' वहीं, कई यूजर्स ने तो कमेंट में लिखा, 'आप लोगों को ऐसा करने में शर्म आनी चाहिए।'