वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में पैर पसार लिए हैं। वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में पैर पसार लिए हैं। वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं वैज्ञानिकों का कहना है कि वायरस की चेन तोड़ने के लिए जरूरी है ज्यादा से ज्याद टेस्टिंग करना। दरअसल कोरोना के लक्षण सामान्य फ्लू जैसे ही हैं जिससे इसको पहचानना बेहद मुश्किल है। लेकिन कुछ लक्षण ऐसे हैं जिससे आप कोरोना और नॉर्मल फ्लू में अंतर कर सकते हैं।
अगर ये लक्षण हैं तो आपको डॉक्टर की जरूरत है...
1. कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद इंसान को सूखी खांसी आनी शुरू हो जाती है। अगर आपको भी इस तरह की कोई शिकायत है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
2. मरीजों में बंद या बहती नाक के भी लक्षण देखे गए हैं। हालांकि WHO के अनुसार, कोविड-19 के 5 फीसदी से भी कम मरीज इन लक्षणों का अनुभव करते हैं।
3. कोरोना मरीज को तेज बुखार चढ़ने लगता है और उसके शरीर का तापमान काफी ज्यादा बढ़ जाता है।
4. कोरोना वायरस की शिकायत होने पर पहले 5 दिनों में इंसान को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है।
5. अगर मांसपेशियों में दर्द है या आपको ठंड लग रही है तो कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। ये गंभीर लक्षण उभरने से पहले के संकेत हो सकते हैं।
6. बैचेनी, मितली, उठने बैठने में तकलीफ, स्वाद बदलना, पैरों में फंगल इंफेक्शन, डायरिया, सिर दर्द, चक्कर, उल्टी ये भी कोरोना का लक्षण हो सकते हैं।
7. छींक आना और गले में खराश होने जैसी समस्या भी कोरोना बीमारी में देखी गई है।